और प्यार करना है Aur Pyaar Karna Hai Hindi Lyrics – Guru Randhawa

और प्यार करना है Aur Pyaar Karna Hai Hindi Lyrics – Guru Randhawa


Song Title: Aur Pyar Karna Hai Lyrics 
Singers: Guru Randhawa, Neha Kakkar 
Lyrics: Guru Randhawa 
Music: Guru Randhawa 
Music Label: T-Series

Aur Pyaar Karna Hai Hindi Lyrics


अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
तुम्हें और हमें
बेशुमार करना है
 
जब तलक जहां से
बिछड़ना है
 
अभी तुम्हें और हमें 
और प्यार करना है 
अभी तुम्हें और हमें 
बेशुमार करना है 

अभी हमें मुद्दतों 
दिलों की बात करनी है 
अभी बहुत सी बारिशें 
साथ गुजरनी है 

वो कभी भी कोई अश्क जो तेरी 
आँख भिगाना चाहेगा 
तुझसे पहले इन आँखों में 
आके वो रुक जाएगा 
आके वो रुक जाएगा 

अभी तुम्हें और हमें 
ये इकरार करना है 
अभी तुम्हें और हमें 
और प्यार करना है 

कई ख्वाहिशों को पूरा करना है 
कई धुप छाँव से गुज़रना है 
खुशगवार ख्वाबों को इन हसीं 
पलकों में उतरना है 
हम तेरे ही संग चलेंगे हर कदम 

जब तलक की साँसों का चलना है 
अभी तुम्हें और हमें 
और प्यार करना है 

अभी तुम्हें और हमें 
और प्यार करना है


Music Video Of Aur Pyaar Karna Hai:-





Post a Comment

If you have any doubts so tell me in comment box.

Previous Post Next Post