Song Title: Main Jis Din Bhulaa Du
Singer: Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Music Label: T-Series
Main Jis Din Bhula Du Hindi Lyrics
दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा
इश्क तो है वही जो है बे-इन्तेहा
तूने कभी जाना ही नहीं
मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा
के जब तक जियूं मैं
जियूं साथ तेरे
फिर चाँद बन जाऊं
तेरी गली का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
हो ना सकूँगा मैं और किसी का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
मेरी ज़िन्दगी का
मैं वो ख्वाब हूँ जो
किसी ने ना देखा
वो किस्सा हूँ मैं जो
बिन तेरे था आधा
हाँ मैं वो ख्वाब हूँ जो
किसी ने ना देखा
वो किस्सा हूँ मैं जो
बिन तेरे था आधा
कोई चीज जचती नहीं है कसम से
मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज्यादा
मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे
मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे
ज़रा हाल देखो दीवानगी का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
हाँ मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ
हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी
लगा ले गले से मुझे बिन बताये
उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी
मुझे अब कोई गम रुला ना सकेगा
के तू है बहाना मेरी हंसी का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
हो ना सकूँगा मैं और किसी का
मैं जिस दिन भुला दूँ
तेरा प्यार दिल से
वो दिन आखिरी हो
मेरी ज़िन्दगी का
मेरी ज़िन्दगी का
मेरी ज़िन्दगी का
Music Video Of Main Jis Din Bhula Du:-
Post a Comment
If you have any doubts so tell me in comment box.