हे फ्रेंड्स, मै आपका अपना गेमिंग ब्लॉगर " संजय वर्मा " आज मै आपके बाच इस समय पूछे जाने वाले प्रश्न का जवाब लेकर आया हु। जैसा कि आप लोगो नव सुना ही होगा कि भारत सरकार की तरफ से Tiktok समेत 59 फेमस चीनी ऐप को बैन कर दिया गया और बैन की वजह बताई गई ऐप से होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा।
हालांकि चीनी ऐप के बैन होने के बीच Twitter पर PUBG ऐप भी ट्रेंड होने लगा है।Twitter पर लोग सवाल पूछने लगे आखिर इतने सारे चीनी ऐप के बीच PUBG ऐप को क्यों नहीं बैन किया गया। ऐसे में मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आखिर क्यों PUBG ऐप को बैन नहीं किया गया, जिसे खुद भारत सरकार ने न इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। तो आइये जानने की कोशिस करते है कि ऐसा किउ हुआ होगा>>>>>>
PUBG चीनी नहीं साउथ कोरियाई गेम है.
दरअसल PUBG चीनी नहीं, साउथ कोरियाई ऑनलाइन वीडियो गेम है। इसे ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी बैटलग्राउंड ने बनाया है। इस गेम को शुरुआत में Brendan ने 2000 की जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित होकर बनाया था। अब बात आती है की जब यह चीन में नहीं बना तो बन करने की बात किउ हो रही है। तो अगर हम चीनी कनेक्शन की बात करें, तो चीनी सरकार ने शुरुआत में PUBG गेम को चीन में लॉन्च करने की इजाजत देने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर Tencent की मदद से इसमें कुछ बदलाव करके इसे चीन में पेश किया गया। इसके बदले में PUBG को चीनी Tencent कंपनी को हिस्सेदारी देनी पड़ी। इसके बाद ही PUBG को चीनी सरकार की तरफ से इजाजत मिली। इसे चीन में Game of peace के नाम से पेश किया गया। अगर हम अपने लफ्जो में बात करे तो Tencent चीनी कंपनी PUBG के पास एक एम्प्लॉय की तरह काम करता है। इसका काम Pubg Mobile की देख रेख करना है। जिसके बदले में PUBG इसे कुछ परसेंट शेयर के रूप में सैलरी देता है।
तो दोस्तों , यही वजह है कि जिससे यह बैन नहीं किया गया है। आगे यह बैन होता है या नहीं इसके बारे में बता पाना मुश्किल है, किउकी अभी भारत सरकार कुछ और एप्प्स पैर जाँच केर रही है।
मै आपको ऐसे यूज़ करने को नहीं कह रहा हु बस इसके बारे में बता रहा था। अब इसे आपको तय करना है कि इसे आप यूज़ करना कहते है या नहीं।
Post a Comment
If you have any doubts so tell me in comment box.